छोटे बच्चो को सर्दी लगने से बचाने के उपाए

छोटे बच्चो को जरुरत से ज्यादा कपडे न पहनाये 

छोटे बच्चो को नहलाने के बाद करें उनकी तेल से मालिश 

सर्दी में छोटे बच्चो को ज्यादा गरम पानी से न नहलाएं 

सर्दी में छोटे बच्चो की नाक बंद हो जाती है इसीलिए नेजल ड्रॉप्स का इस्तेमाल करें 

सर्दी में छोटे बच्चो को हफ्ते में 2 या 3 बार धूप में 10 मिनट के लिए ले जाएँ 

सर्दी में छोटे बच्चो को ज्यादा ठंडी चीजे नहीं खिलानी चाहिए