बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई बाइक को Bharat में लांच कर दिया है 

BMW की इस बाइक में  999 सीसी का इंजन लगाया गया है 

यह बाइक 209 BHP की अधिकतम पावर को जनरेट कर सकती है 

इसी के साथ BMW M 1000 R  बाइक 113 NM की torqe को जनरेट करने की क्षमता रखती है

बीएमडब्ल्यू कंपनी की तरफ से बताया गया है कि यह बाइक 280 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड को हासिल कर सकती है

इस बाइक को जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को हासिल करने में 3.02 सेकंड का समय लगता है

इस बाइक में ABS, ABS प्रो, ट्रेक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और व्हीली कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिए जाते हैं 

भारत में BMW M 1000 R की एक्स शोरूम कीमत 33 Lakh रुपए से शुरू होती है