28 तारीख को Sharad Purnima के साथ Chandra Grahan है, भूलकर भी ना करें यह गलतियां

ऐसा मुहूर्त 30 साल के बाद आया है की शरद पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण पड़ा

आखिरी चंद्र ग्रहण है जिसका सूतक का समय दोपहर 1:52 से शुरू हो जाएगा

जो ग्रहण लगने के 9 घंटे पहले प्रारंभ हो जाएगा तथा इसके पहले सभी लोग खाना खा ले

आश्विन मास की पूर्णिमा को रात 1:06 से शुरू होगा जो रात् के 2:22 पर समाप्त होगा 

यह साल का आखिरी चंद्र ग्रहण होगा 1:44 पर यह अपनी चरम सीमा पर होगा

चंद्र ग्रहण का समय  1 घंटे 19 मिनट  तक रहेगा

गर्भवती महिलाओं को रखना है ध्यान

इस दिन में सूतक लगने के बाद घर से बाहर न निकले 

कोई भी हथियार जैसे चाकू छुरी सुई बगैरा यह सब अपने पास न रखें