मंगलवार को Tata Steel Share में थोड़ी वृद्धि देखने को मिली 

बाजार खुलने के साथ ही इसके एक शेयर की कीमत 124.70 थी

इस शेयर  में fitch रेटिंग की वजह से यह तेजी आ रही है

रेटिंग एजेंसी की तरफ से कहा गया है कि हमें अनुमान है और उम्मीद है कि अगले 3 सालों मेंकंपनी के एविता लेवरेज में गिरावट आ सकती है 

इसके साथ उन्होंने बताया कि टाटा स्टील ने 2030 तक अपनी क्षमता को दो गुणा करने का लक्ष्य तय किया है 

पिछले 1 महीने में टाटा स्टील के शेयर में 5.45% की गिरावट देखने को मिली है 

6 महीने के अंदर इस शेयर ने इन्वेस्टर्स को 18.10% का रिटर्न दिया है

पिछले 1 साल के अंदर टाटा स्टील के शेयर में 20% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है