Sport news: एशिया कप 2023 से पहले हुआ एक रोमांचक मैच अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच जिसमें हमें पूरा रोमांस मिला एशिया कप का। जी हां आपने सही पढ़ा हमें मिला है एक ऐसा मैच जिसमें हमारे रोंगटे खड़े हो गए अब अफगानिस्तान वही टीम नहीं रही जो सिर्फ हारती थी अब अफगानिस्तान एक ऐसी टीम हो गई है जिससे बाकी की टीम घबराने लगी तो आईए देखते हैं कि क्या हुआ उस मैच में
Pak vs Afg
एशिया कप 2023 से पहले अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन दिवसीय वंदे सीरीज का आयोजन हुआ जिसमें कि पहले वंदे में पाकिस्तान में बहुत ही बड़ी जीत हासिल की और अफगानिस्तान को मात दी वहीं अगर हम दूसरे वंदे की बात करें तो बिल्कुल उल्टा हो गया यहां अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करने आई जिसमें कि उन्होंने 300 रन का आंकड़ा छू लिया इस विशाल की स्कूल का पीछा करने आई पाकिस्तान टीम का पसीना आ गया रन बनाने में उन्होंने आखिरी ओवर में एक विकेट रहते और एक गेंद रहते ही जीत हासिल कर पाए
मैच के हीरो रहे सादाब
मैच के हीरो रहे सादाब अपने अपनी पूरी जान लगा दी इसमें जीतने के लिए उन्होंने आखिरी में 48 रन की पारी खेल कर अपनी टीम पाकिस्तान को विजय हासिल कराई इस स्कोर का पीछा करने उतरी इमाम उल हक (91) और फखर जमन की जोड़ी ने टीम को सधी हुई शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 9 ओवर में 52 रन जोड़े। फखर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान बाबर आजम ने भी अर्धशतक जड़ते हुए 53 रनों की पारी खेली। बाबर और इमाम के बीच दूसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी हुई।
बाबर के आउट होते ही पाकिस्तान की रन गति पर ब्रेक लगा और टीम ताश के पत्तों की तरह ढहने लगी। 170 पर 1 से पाकिस्तान का स्कोर अगले 8 ओवर में 211 पर 6 हो गया। अफगानी खिलाड़ियों ने इस दौरान जोरदार कमबैक किया। एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच अफगानिस्तान की मुठ्ठी में है, मगर तब शादाब ने आकर 48 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
- कल के Match में होने वाला है बहुत बड़ा धमाका, दिख सकती है विराट कोहली और रोहित शर्मा की शानदार बैटिंग
- Damini को लगा शीश, पार्वती ने बचाई शिवाय की जान
- Suryakumar Yadav की झन्नाटेदार पारी से टीम इंडिया में बड़ी टेंशन, अब कौन प्लेयर खेलेंगे वर्ल्ड कप में
- MPPSC ने 227 पदों के लिए जारी की नोटिफिकेशन, जानिए आवेदन करने के लिए योग्यता
- DAVV Exam Result: इन 10 परीक्षाओं के रिजल्ट किए गए जारी, जानिए इनके बारे में