News: दोस्तों हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने Atithi Shikshak का मानदेय सफल कर दिया है , जिसमें कुछ शिक्षकों को ₹50000 तक मानदेय मिलेगा । इसमें कुल शिक्षकों की प्रतिमा मानदेय 12000 से लेकर 50000 तक हो सकती है।
वर्ग एक के शिक्षकों का मानदेय
जैसा कि आप सभी को पता ही होगा कि वर्ग एक के शिक्षकों का मानदेय अभी फिलहाल में ₹14000 था तो उनका ₹14000 से बढ़कर अब प्रती माह 28 या 30000 तक प्रति माह मानदेय मिलेगा।
वर्ग 2 की शिक्षकों का प्रतिमा मानदेह
जो अतिथि शिक्षक हैं उनको पता ही होगा कि उनका प्रतिमा मानदेह 7000 यह ₹9000 था उनका मानदेय ₹9000 से बढ़कर 18 से 20 हजार रुपए तक पहुंच चुका है , जोगी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 2023 24 में बढ़ा दिया गया है।
- Nath Krishna aur Gauri Ki Kahani 3 Oct: गौरी फसाएगी कृष्णा को झूठे मर्डर के केस में
- Ishq Ki Dastaan Nagmani 3 Oct 2023: दामिनी का असली चेहरा आएगा सबके सामने
वर्ग 3 के अतिथि शिक्षकों का प्रतिमा मनदेह
बहियाना भाग 3 के शिक्षकों का प्रतिमा मानदेह देखा जाए तो 3, 500 हजार रुपए था उनका मानदेय था , वहां से बढ़कर उनका मानदेय अब ₹9000 तक कर दिया गया है , क्योंकि अतिथि शिक्षकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।