chanakya niti की महत्पूर्ण बाते, इनको अपनाने से आपका जीवन हो जाएगा सफल।

chanakya niti: चाणक्य एक विद्वान पंडित थें जिन्हे अपनी बुद्धि के कारण जाना जाता है, वे अपने बुद्धि कौशल के कारण किसी भी परिस्थिति के संबंध में उपयोगी नीतियां दिया करते थें जो उस समय तो काफी सटीक थी।चाणक्य को राजनीती से लेकर समाज तक हर वर्ग में काफी अनुभव था जिसके आधार पर वे नीतियां साझा करते रहते थें आज हम बात करने वाले है चाणक्य नीति की बातें जो आपको सफल बना देगी।

क्रोध पर संयम रखे

क्रोध करना जीवन कोशिक्षा को नकारात्मक बनाता है। क्रोध करने से आपके काम बिगड़ जाते है साथ ही अपनों से सबंध भी खराब हो सकते हैं। यदि आपको अत्यधिक क्रोध आता है तो आप संकट में भी पड़ सकते हैं, साथ ही आपका किसी के साथ भी अनावश्यक विवाद हो सकता है

कभी लोभ न करें

लोभ या लालच जीवन में असंतुलन पैदा करता है जिससे कि आप हमेशा परेशान रहने लगते हैं। कभी भी लोभ नहीं करना जितना मिल रहा है उसमे संतुष्ट रहना चाहिए

शिक्षा है जरूरी

शिक्षा का होना जरुरी है इससे आप बुद्धिमान बनते हैं और विषम/अविषम परिस्थितियों में निर्णय लेने में सक्षम होते हैं। अगर आप शिक्षित हैं तो आपको समस्याओ से निकलने में आसानी होती है साथ ही समाज में सम्मान भी प्राप्त होता है

दूसरों की गलतियों से सीखें

चाणक्य का कहना है कि हमें दुसरो की गलतियों से सीखना चाहिए ताकि हम वो गलती ना करें और उससे होने वाले नुकसान से बच सकें

अच्छी संगति चुनें

हमे हमेशा अच्छी दोस्ती चुन्नी चाहिए जैसे की गुडडू भाई जैसी आपके मित्र अच्छे और उच्च विचारों वाले होने चाहिए क्योंकि दोस्तों की आदतों और अनुभवों का असर हमारे जीवन पर भी पड़ता है।

चाणक्य में कभी कपट या लालच नहीं था। वे केवल अपने पिता का बदला लेना चाहते थे और चन्द्रगुप्त मौर्य के रूप में एक कुशल शासक वह पहले ही मगध के लिए खोज चुके थे।

Leave a comment