Kitchen Vastu Tips: भारत की महिला कई बार किचन के कामकाज करते वक्त कुछ बातों पर ध्यान नहीं देती है और ऐसे में वह कुछ चीजों को ऐसी तरह रख देती है जिस घर की वस्तु खराब हो सकती है और इसी वजह से घर में कई सारी परेशानियां भी आ सकती हैं और इसीलिए आज हम आपको किचन से जुड़े हुए Vastu Tips बताने वाले हैं इसलिए यदि आप अपने किचन में इन बर्तनों को उल्टा रखते हैं तो इन टिप्स को जरूर जान लीजिए ताकि आपको अपने जीवन में कोई भी परेशानियों का सामना न करना पड़े और आपके घर का वास्तु भी अच्छा बना रहे।
रोटी बनाने वाले तवा को कभी ना रखें उल्टा
यदि आप भी रोटी बनाने के बाद दवा को उल्टा रख देते हैं तो आज से ही ऐसा करना बंद कर दीजिए क्योंकि ऐसा करने से आपके घर में कई सारी परेशानियां आ सकती हैं और आप कर्ज में भी डूब सकते हैं और आपको आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है इसीलिए वास्तु सलाहकार के अनुसार घर में कभी भी रोटी बनाने के तवा को उल्टा नहीं रखना चाहिए।
कढ़ाई को भी नहीं रखना चाहिए उल्टा
आपको बता दे यदि आप भी खाना बनाने के बाद अपनी कढ़ाई को उल्टा रख देते हैं तो ऐसा करने से आपके घर में नकारात्मक शक्ति का प्रभाव बढ़ सकता है इसीलिए भूल कर भी कभी भी अपने घर में कढ़ाई को उल्टा ना रखें और हमेशा ही यह बात का ध्यान रखें कि खाना बनाने के बाद हमेशा इन बर्तनों को धोकर ही रखें इन्हें कभी भी झूठ ना छोड़े क्योंकि ऐसा करने से घर में दरिद्रता बढ़ने लगती है।
- Nath Krishna aur Gauri Ki Kahani 3 Oct: गौरी फसाएगी कृष्णा को झूठे मर्डर के केस में
- Ishq Ki Dastaan Nagmani 3 Oct 2023: दामिनी का असली चेहरा आएगा सबके सामने
जानिए घर में बर्तन उल्टे रखने से क्या हो होता है
यदि आप भी अपने घर में खाना बनाने के बाद बर्तनों को उल्टा रख देते हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके घर में वास्तु दोष लग जाता है और इस वजह से आपके घर के सभी सदस्यों के कम बिगड़ने लगते हैं और उन्हें अपने जीवन में असफलता का मुंह देखना पड़ता है और इसी के साथ Kitchen Vastu Tips के अनुसार घर में उलटे बर्तन रखने से घर में अशांति का माहौल बन सकता है।