ISRO News: सूर्य का अध्ययन करने पहुंचा आदित्य L1

ISRO News: आप सभी को पता ही होगा कि 2 सितंबर 2023 को भारत के रिसर्च सेंटर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेश सेंटर से इसरो ने सूर्य में क्या है क्या नहीं है इस सब की जांच करने के लिए आदित्य ए 1 को सूर्य की जांच करने के लिए भेजा है , और आदित्य एल्बम का पहला मिशन सूर्य की सतह को परीक्षा करना होगा ।

ISRO के आदित्य एल1 मिशन के प्रधान वैज्ञानिक कौन नियमित हुए हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय अनुसंधान संगठन के आदित्य एवं मिशन के प्रधान वैज्ञानिक शंकरसुब्रमण्यम जी है , धान की स्पेस रिसर्च सेंटर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है, आदित्य ए 1 भारत का पहला वेधशाला श्रेणी का अंतरिक्ष आधारित सूर्य मिशन है।

आदित्य एल1 अभी कहां पर है

अंतरिक्ष यान अब 296 किलोमीटर × 71,767 किलोमीटर की कक्षा में है , और एंग्री कक्षा बाउंड के समय 2:00 बजे पर निधारित है , यह कहते हुए कि पेट्रेबाजी 2:30 बजे हुई थी ।

आदित्य एल1 सूर्य से कितनी दूर है

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि भारत की पहली अंतरिक्ष- आधारित सौर वेधशाला , 2 सितंबर 2030 को लॉन्च की गई थी। अंतरिक्ष यान पृथ्वी से 1.5 मिलियन किलोमीटर दूर और सूर्य से 148.5 मिलियन दूर किलोमीटर पर रखा गया है ।

Leave a comment