Madhya Pradesh: इस बार विधानसभा चुनाव में तहलका मचा देगी महिला मतदाता, किसे मिलेगा महिलाओं का साथ।

Madhya Pradesh: जैसा कि हम सभी को मालूम है कि मध्य प्रदेश में आगामी दिनों में चुनाव होने वाले हैं और सभी पार्टी अपनी-अपनी तरकीब आजमाने वाली है लेकिन इस बार के चुनाव  में महिलाओं का समर्थन बहुत ही जरूरी है एवं निर्णायक है ।

230 विधानसभा सीटों पर सर्वे हुआ जिसमें हमने यह जाना की महिलाएं बहुत ही ज्यादा उत्सुक और स्वाभिमान  है उनको अब  बदलाव चाहिए उनको अब एक ऐसा मुख्यमंत्री चाहिए जो उनकी बातें सुन जो उनकी बातों को समझे ना कि ऐसा जो सब पैसे बातें वहीं अगर हम दूसरी तरफ देख तो कुछ महिला यह कहती हैं कि यह मुख्यमंत्री बहुत ही अच्छे मुख्यमंत्री हैं इनको हम बापिस लायेंगे।

यह भी पढ़े:- मध्य प्रदेश में इस तरह शुरू होने वाली है NARI SAMMAN YOJNA, बंद होगी लाडली बहन योजना

Madhya Pradesh में राज्य पार्टियों ने तैयारी शुरू की

Madhya Pradesh में चुनाव 17 नवंबर को है और मतगर्णा 3 दिसंबर को है लेकिन उससे पहले ही सभी समस्त पार्टियों ने अपनी अपनी रणनीति बना ली है और उसे पर अमल भी कर रहे हैं जैसे कि अगर हम बात करें भाजपा की तो सबसे पहले उन्होंने लाडली बहन योजना का शुभारंभ किया जिससे की पूरी महिलाओं को आकर्षित कर सके और उनके जुमले में फंसा सके ऐसा दूसरी महिलाओं ने कहा सर्वे में।

भैया अगर हम बात करें कांग्रेस की तो कांग्रेस ने भी भाजपा को देखते-देखते नारी सम्मान योजना का शुभारंभ कर दिया इसमें उन्होंने ₹500 बढ़कर यानी पूरे 15 सो रुपए में महिला को देना शुरू कर दिया 

कुल मिलाकर बातें है कि जिसके  पक्ष में महिलाएं वोट करेंगे जिसके पक्ष में महिलाएं सीट  लेंगे वह पार्टी विजय होगी और सरकार पर राज्य करेगी 5 साल सरकार रहेगी।

यह भी पढ़े:- Madhya Pradesh में सरकार निकालेगी एक साल में 1 लाख नौकरियां, 12वीं कक्षा के इन छात्रों को मिलेंगे लैपटॉप

Leave a comment