मध्य प्रदेश में इस तरह शुरू होने वाली है NARI SAMMAN YOJNA, बंद होगी लाडली बहन योजना

NARI SAMMAN YOJNA: इस बार की पंचवर्षीय योजना में बीजेपी सरकार ने एक नई योजना शुरू की थी जिसका नाम था लाडली बहन योजना। इस योजना का मुख्य उद्देश्य था गांव की  महिलाओं को सशक्त बनाना यह योजना बीजेपी सरकार को बहुत ही लाभदायक रही है।

लेकिन इस योजना का अब जल्दी ही अंत आने वाला है ऐसा माननीय कमलनाथ जी ने कहा है उन्होंने कहा है यह लाडली बहना योजना सिर्फ महिलाओं को जुमला देना है इसमें वह सशक्त नहीं होगी ₹1000 में महिला कैसे सशक्त होगी आप बताइए

कमलनाथ जी ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह बताया कि आने वाले चुनाव में जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनती है वैसे ही लाडली बहन योजना को तुरंत बंद कर दिया जाएगा और उसकी जगह नारी सम्मान योजना को लाया जाए 

यह भी पढ़े:- DAVV Exam Result: इन 10 परीक्षाओं के रिजल्ट किए गए जारी, जानिए इनके बारे में

मध्य प्रदेश में कांग्रेस शुरू करेगी NARI SAMMAN YOJNA

इस बार के चुनाव में अगर सत्ता पलट गई और कांग्रेस की सरकार आ गई बीजेपी सरकार को हराकर तो वह जल्द से जल्द Nari Samman Yojna का उद्घाटन एवं शुभारंभ कर देगी जिसके तहत हर नारी को १५०० रुपए मासिक मिलेंगे एवं गैस सिलेंडर ₹300 का मिलेगा इसके साथ कांग्रेस सरकार ने यही भी वादा किया है कि अगर सरकार कांग्रेस आ गई तो वह बिजली का बिल पूरा माफ कर देंगे 

और किसानों का ढाई लाख का कर्ज भी माफ कर देंगे और ₹100 यूनिट सब का बिल आएगा जो की सरकार देगी और अगर इसके साथ हम यह भी देखें कि कांग्रेस सरकार ने और भी वादे की है जैसे कि वह पेंशन का योजना फिर से शुरू कर देगी

यह भी पढ़े:- Madhya Pradesh में सरकार निकालेगी एक साल में 1 लाख नौकरियां, 12वीं कक्षा के इन छात्रों को मिलेंगे लैपटॉप

Leave a comment